संजय राउत को ED की स्पेशल कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। राउत की कस्टडी को आगामी 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पात्रा चॉल घोटाले केस में ईडी के निशाने पर आए शिवसेना सांसद संसद राउत फिलहाल जेल में ही रहेंगे। कोर्ट ने राउत की कस्टडी को 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। दरअसल, आज ED ने शिवसेना नेता संजय राउत को PMLA कोर्ट में पेश किया था और 10 अगस्त तक की कस्टडी मांग की थी। मुंबई की अदालत ने शिवसेना के सांसद संजय राउत की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ED का कहना था कि संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए सोमवार तक उनकी कस्टडी दी जाये। हमें कुछ अहम दस्तावेजों की जांच करने की जरूरत है।