महाराष्ट्र साइबर सेल ने राखी सावंत को किया तलब

0
9

मुंबई: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित व अभद्र टिप्पणी मामले में कई अन्य सितारे भी जांच के घेरे में हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने अभिनेत्री राखी सावंत को तलब किया है। राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

समय रैना ने मांगा था 17 मार्च तक का समय
महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। वहीं, कॉमेडियन समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था। हालांकि, महाराष्ट्र साइबर ने समय रैना को 17 मार्च तक का समय देने से इनकार कर दिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यशस्वी यादव, आईजी, महाराष्ट्र साइबर ने यह बात कही।

समय के शो में हिस्सा ले चुकी हैं राखी सावंत
कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक एपिसोड में राखी सावंत भी बतौर जज हिस्सा ले चुकी हैं। राखी सावंत वाला एपिसोड काफी वायरल हुआ था। उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। समय के शो में रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद हुए विवाद पर जब समय रैना को भी ट्रोल किया गया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी तब राखी ने समय का सपोर्ट किया था।

क्या कहा था राखी ने?
राखी सावंत ने अभद्र टिप्पणी विवाद मामले में ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘एक इंसान ने गलती कर दी, लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वह गलत था, लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है’? मालूम हो कि समय रैना के शो में रणवीर ने माता-पिता व परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here