महिला टेनिस में विश्‍व की नम्‍बर एक खिलाड़ी एश्‍ले बार्टी ने सन्‍यास लेने की घोषणा की

0
261

महिला टेनिस में विश्‍व की नम्‍बर एक खिलाड़ी एश्‍ले बार्टी ने पेशेवर टेनिस से सन्‍यास लेने की घोषणा कर दी है। 25 वर्षीय ऑस्‍ट्रेलिया की इस खिलाड़ी ने आज सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वे अपने अन्‍य सपनों को साकार करने के लिए टेनिस छोड़ रही हैं। बार्टी ने वर्ष 2019 में फ्रेंच ओपन में पहला ग्रेंड स्‍लैम जीता था। तब से वे शीर्ष वरीयता प्राप्‍त खिलाडी हैं। पिछले वर्ष उन्‍होंने विम्‍बलडन जीता था। इस वर्ष जनवरी में ऑस्‍ट्रेलिया ओपन का सिंगल्‍स जीतने वाली वे अपने देश की ऐसी पहली खिलाडी बन गई, जिसने 44 साल में ये खिताब जीता है।  पिछले 44 साल में ऑस्‍ट्रेलिया के किसी भी महिला या पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन का सिंगल्‍स खिताब नहीं जीता था। केवल सेरेना विलियम्‍स ऐसी दूसरी महिला सक्रिय खिलाड़ी हैं जिन्‍होंने क्‍ले, ग्रास और हॉड कोर्ट पर बड़े खिताब जीते हैं।

courtesy newsonair

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here