महिला हॉकी विश्व कप के ग्रुप बी में आज एम्सटर्डम में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। कल न्यूजीलैंड और चीन के बीच मैच दो-दो से ड्रॉ रहा। ग्रुप ए में जर्मनी ने चिली को चार-एक से और नीदरलैंड्स ने आयरलैंड को पांच-एक से पराजित किया। ग्रुप सी में अर्जेंटीना ने दक्षिण कोरिया को चार-शून्य से हराया। ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया ने जापान पर दो-शून्य से विजय प्राप्त की । महिला हॉकी विश्व कप का आयोजन स्पेन और नीदरलैंड्स की सह-मेजबानी में किया गया है। 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में नीदरलैंड्स, जर्मनी, आयरलैंड और चिली की टीमें हैं। ग्रुप बी में भारत और इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड और चीन की टीमें शामिल हैं। अर्जेंटीना, स्पेन, कोरिया और कनाडा को ग्रुप सी में रखा गया है, जबकि ग्रुप डी में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, जापान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं ।
courtesy newsonair