मीडिया की माने तो, माता वैष्णो देवी के भवन से लेकर आद्कुंवारी तक हुई मौसम की पहली बर्फबारी से पूरे पहाड़ बर्फ से ढक गए हैं। कई दिनों के इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश का मौसम देखने को मिला। कश्मीर के ऊंचाई वाले कई इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई। गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट्स में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई। वहीं, माता वैष्णो देवी के धाम में भी बर्फबारी देखने को मिली।
#WATCH | Mata Vaishno Devi Temple in Katra, Jammu and Kashmir received fresh snowfall this morning pic.twitter.com/ecAAXRTEZD
— ANI (@ANI) February 1, 2024
मिली जानकारी के अनुसार, वहीं आज उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में यहां एक बार फिर मौसम के मिजाज बदले हुए दिखाई दे रहे हैं। बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, हर्षिल समेत ऊंचाई वाले इलाकों में लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी देखने को मिली है। वहीं निचले इलाकों में लगातार ठंड का कहर जारी है। बद्रीनाथ धाम का अभिषेक बर्फबारी से हो रहा है। धाम के चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। इसके अलावा हेमकुंड साहिब, चतुर्थ केदार रुद्रनाथ में भी बर्फबारी देखने को मिली है। वहीं मौसम के मिजाज बदलने से गंगोत्री समेत ऊंचाई वाली चोटियों पर भी बर्फबारी देखने को मिली।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



