मालगाड़ी से टकराई साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन, हादसे में कई लोग हुए घायल

0
37

राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा हादसा हो गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, साबरमती-आगरा सुपरफास्ट ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई, इस हादसे में बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए है। ये ट्रेन हादसा अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर हुआ है जब साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई, लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने के लिए इमरजेंसी ब्रेक भी लगाया, लेकिन वह टक्कर को रोक नहीं पाया। यात्रियों ने बताया कि तेज आवाज के साथ डिब्बे पटरी से उतर गए।

मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 12548, साबरमती-आगरा कैंट मदार में पटरी से उतर गई जिसमें उसका इंजन और चार जनरल कोच पटरी से उतर गए। इससे इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। रेलवे द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ट्रैक पर यातायात बहाल करने के लिए कार्य प्रारंभ किया। बाद में इस मार्ग पर रेल संचालन प्रारंभ कर दिया गया है और गाड़ी संख्या 12548 को रवाना कर दिया गया है।

मौके पर पहुंची राहत-बचाव की टीम

बता दें कि, मालगाड़ी से टक्कर की वजह से इंजन समेत जनरल कोच की चार बोगियां पटरी से उतर गईं, इस हादसे में बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए है। इधर हादसे की जानकारी मिलते ही राहत-बचाव की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घायलों को इलाज के लिए अजमेर स्टेशन ले जाया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here