मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,मालदीव के पर्यटन मंत्री इब्राहिम फैसल अपने देश में भारतीय पर्यटकों को बुलाने के लिए सोमवार को भारत आएंगे। इस दौरान वह ‘वेलकम इंडिया’ पहल के तहत पर्यटन रोड-शो की शुरूआत इस रणनीतिक अभियान का उद्देश्य मालदीव और भारत के बीच पर्यटन संबंधों को मजबूत करना है। साथ ही संभावित भारतीय पर्यटकों के लिए द्वीपसमूह राष्ट्र के आकर्षणों को प्रदर्शित करना है।यह रोड-शो अलग-अलग शहरों में आयोजित किया जाएगा।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालदीव की ओर से यह रोडशो दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। दिल्ली में 30 जुलाई, मुंबई में 1 अगस्त और बेंगलुरु में 3 अगस्त को कार्यक्रम होगा।बता दें कि इस साल मई में इब्राहिम फैसल ने भारतीयों से देश की अर्थव्यवस्था में योगदान का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था, “कृपया मालदीव के पर्यटन का हिस्सा बनें, हमारी अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर करती है।बता दें कि भारत से काफी पर्यटक मालदीव छुट्टी मनाने जाते हैं।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें