नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई के एक गोदाम से करीबन 50 किलो ‘मेफेड्रोन’ (MD ड्रग्स) बरामद किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर, एनसीबी ने इस मामले में ‘एअर इंडिया’ के एक पूर्व पायलट सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मुंबई के रहने वाले हैं। इस गिरोह का सरगना पहले भी मैंड्रेक्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। मीडिया की माने तो, इस मामले में एक पायलट भी आरोपी है। मुंबई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) को फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। ब्यूरो ने गुजरात के जामनगर तथा मुंबई के एक गोदाम से करीबन 120 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 60 किलो मादक दवा मेफेड्रोन जब्त की है। मामले में एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
NCB के उप महानिदेशक एसके सिंह ने बताया कि यह एमडी ड्रग मुंबई के एक गोदाम में छिपाकर रखी गई थी। एनसीबी ने इस मादक पदार्थ के तस्कर गिरोह के सरगना सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मुंबई के ही रहने वाले हैं। जांच में पता चला है कि मुंबई और जामनगर दोनों एक ही ड्रग्स कार्टेल का हिस्सा है। कुल बरामदगी 60 किलो की है, जिसकी कुल कीमत 120 करोड़ रुपये के बराबर है।