नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल उड़ान क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत गुजरात के केशोद से मुम्बई के बीच पहली उड़ान को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह सेवा एलायंस एयर ने शुरू की है। श्री सिंधिया ने केशोद हवाई अड्डे पर उन्नत सेवाओं का उद्घाटन भी किया।
इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि उनका मंत्रालय देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई से गुजरात के लिए हवाई संपर्क को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1930 में जूनागढ़ के नवाब ने केशोद हवाई अड्डे को स्थापित किया था लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हवाई अड्डे पर फिर से सेवाएं बहाल करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। श्री सिंधिया ने कहा कि केशोद हवाई अड्डे से जल्द ही अहमदाबाद के लिए विमान सेवाएं शुरू हो जाएंगी।
इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और राज्य के नागर विमानन मंत्री पूर्णेश मोदी भी उपस्थित थे।
केशोद हवाई अड्डे के पुनर्निर्माण का कार्य भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने 25 करोड़ रुपये की लागत से किया है। राष्ट्रीय नागर विमानन नीति के तहत उड़ान यानी ‘उड़े देश का आम नागरिक’ क्षेत्रीय संपर्क योजना का शुभारंभ वर्ष 2016 में हुआ था। इसका उद्देश्य बड़े शहरों से छोटे और मझोले शहरों को हवाई सेवा से जोड़ना है।