मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय नौसेना के तीसरे स्टील्थ फ्रिगेट तारागिरी को प्रोजेक्ट 17ए के तहत तैयार किया जा रहा है। मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा इसे लॉन्च किया जाएगा। मीडिया में आई जानकारी के अनुसार इस युद्धपोत में करीब 75 % स्वदेशी उपकरणों का इस्तेमाल किया गया है।
देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए और भारतीय सेना को मजबूत करने को लेकर काम लगातार जारी है। आधुनिक हथियारों, मिसाइल, हेलीकॉप्टर से लेकर बड़े युद्धपोतों को सेना में शामिल निरंतर किया जा रहा है। भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत को 2 सितंबर को ही भारतीय नौसेना को सौंपा गया है। विक्रांत की भव्य कमीशनिंग पर उत्साह अभी खत्म भी नहीं हुआ है और देश 11 सितंबर को भारतीय नौसेना के स्वदेशी स्टील्थ फ्रिगेट ‘तारागिरी’ को लॉन्च करने के लिए तैयारी में है। मीडिया सूत्रों के अनुसार इसका लॉन्चिंग इवेंट मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में होगा।