मुंबई: कल रविवार को ‘मुंबई समाचार’ की ‘200 नॉट आउट’ डॉक्यूमेंट्री विमोचन कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, “‘मुंबई समाचार’ एशिया का सबसे पुराना व विश्व का तीसरा सबसे पुराना एवं विश्वसनीय समाचार पत्र है। गुजराती दैनिक ‘मुंबई समाचार’ स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश की कई गौरव गाथाओं का साक्षी रहा है।”
उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि, “‘मुंबई समाचार’ के बारे में कहा जाता है कि यदि इस समाचार पत्र में छपा है, तो यह सच ही होगा। झाँसी की रानी ने जिस उद्देश्य के लिए शहादत दी, उसी उद्देश्य को सिद्ध करने वाले एक गुजराती ने 2014 में शपथ ली। इन दोनों ख़बरों को छापने वाला एकमात्र अखबार ‘मुंबई समाचार’ है।”
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि, “माइनॉरिटी में भी अगर कोई माइनॉरिटी है, तो पारसी है। माइनॉरिटी राइट्स के लिए झगड़ा करने वालों को पारसी समुदाय से सीखना चाहिए, जो अपने कर्तव्यों के लिए ही जीवन जीते हैं और जिन्होंने कभी कोई माँग किये बिना हर क्षेत्र में योगदान दिया है। हमारी भाषाएँ हमारी विरासत हैं और इस विरासत को समृद्ध बनाने के लिए मोदी जी ने ‘नई शिक्षा नीति’ के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा में मातृभाषाओं को अनिवार्य किया है।”
अमित शाह ने कहा कि, “एशिया का सबसे पुराना क्रियाशील अखबार ‘मुंबई समाचार’ स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश की विकास यात्रा के हर पड़ाव का साक्षी रहा है। आज मुंबई में इस समाचार पत्र के ‘200 नॉट आउट’ डॉक्यूमेंट्री विमोचन कार्यक्रम में पत्रकारों से संवाद किया।”
उन्होंने यह भी कहा कि, “1962 का युद्ध हो, या कच्छ का भूकंप; मुंबई शहर के नामकरण में भूमिका निभानी हो या गुजराती भाषा के प्रति जागरूकता बढ़ाना, मुंबई समाचार अपनी दो शताब्दी की यात्रा में हमेशा पत्रकारिता के माध्यम से देशहित के कार्यों में योगदान देता रहा है। मुझे विश्वास है कि यह समाचार पत्र सजग पत्रकारों के निर्माण और देश व समाज के प्रति कर्त्तव्यों का निर्वहन करता रहेगा।”
News & Image Source: X (@AmitShah)
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें