CM एकनाथ शिंदे ने 12 हजार करोड़ से बनी मुंबई कोस्टल रोड का किया उद्घाटन

0
128

मुंबई को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए मुंबई ट्रांस हार्वर लिंक ब्रिज के बाद महाराष्ट्र सरकार मुंबई के लोगों को देश की पहली कोस्टल रोड की सौगात दी है। मीडिया की माने तो, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कोस्टल रोड के पहले चरण का उद्घाटन किया। इसके उद्घाटन के बाद वर्ली से मरीन ड्राइव तक का सफर महज 9 से 10 मिनट में तय किया जा सकेगा। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। उद्घाटन के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और अन्य नेताओं ने बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर कोस्टल रोड से रवाना किया। साथ ही एक विंटेज कार रैली को भी हरी झंडी दिखाई गई।

बता दें कि, पहले चरण में कोस्टल रोड दक्षिण मुंबई के वर्ली से मरीन ड्राइव को जोड़ेगी। साढ़े दस किलोमीटर लंबे इस मार्ग को आज आम जनता के लिए खोल दिया गया है। सीएम ने इस रोड की जमकर तारीफ की और इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया। पहले इतनी दूरी तय करने में 40 मिनट का समय लगता था। बता दें, इसमें 10.58 किमी लंबे कोस्टल रोड का एक हिस्सा समुद्र के अंदर बनाया गया है। यह देश की पहली सड़क है, जो समुद्र के अंदर बनाई गई है। पहले फेज का काम बीएमसी के तरफ से किया गया है। वर्ली से दक्षिण की ओर जाने वाला हिस्सा शुरू हो जाएगा। इसमें तीन इंटरचेंज है।

जानकारी के अनुसार, इस परियोजना के आसपास 320 एकड़ भूमि पर एक भव्य सेंट्रल पार्क का निर्माण किया जाएगा। इसी तरह 200 एकड़ जमीन में अलग-अलग पेड़ लगाए जाएंगे। कोस्टल रोड पर लोग 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। कोस्टल रोड पर कुछ वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है। इसमें ट्रेलर, मिक्सर, ट्रैक्टर, दो पहिया, तीन पहिया, साइकिल, दिव्यांग वाहन आदि शामिल हैं। कोस्टल रोड की कुल लंबाई 29.2 किलोमीटर है और इसका काम दो फेज में हो रहा है। प्रोजेक्ट की कुल लागत 13,898 करोड़  रुपए है। अब तक 9,383 करोड़ का काम किया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here