भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य सचिव अनुराग जैन ने पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना और अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव को शासकीय सेवा के सफल कार्यकाल के लिय बधाई दी। उन्होंने दोनों ही वरिष्ठ अधिकारियों को सुदीर्घ और बेहतर स्वास्थ्य सहित उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नवनियुक्त डीजीपी कैलाश मकवाना ने दोनों अधिकारियों को सम्मानित किया।
मुख्य सचिव जैन ने कहा कि दोनों वरिष्ठ अधिकारियों का सेवाकाल मध्यप्रदेश को विकास की ऊंचाइयों तक पहुंचाने, प्रशासनिक उपलब्धियों और उत्कृष्ट कार्य संस्कृति के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने पुलिस महानिदेशक सक्सेना, अपर मुख्य सचिव श्रीवास्तव की प्रशासनिक दक्षता, विशिष्ट कार्यशैली के अनुभव साझा किए। शुक्रवार को मंत्रालय में अधिकारिद्वय के सम्मान में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala



