मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने मंदिरों एवं धर्मस्थलों में समुचित प्रबंधन के निर्देश दिये

0
34
Image Source: Social Media

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव ने कहा है कि आगामी नवरात्रि एवं दशहरा उत्सवों के आयोजन हेतु धार्मिक भावनाओं एवं परम्पराओं के अनुरूप समुचित व्यवस्था की जाये। क्षेत्र के सभी देवालयों एवं देवालयों के समुचित प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन को सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस साल का दशहरा और भी आनंदमय होगा क्योंकि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की स्थापना के बाद यह पहला दशहरा है। मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि श्राद्ध पक्ष की समाप्ति के बाद 3 अक्टूबर से नवरात्रि पर्व शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की तीसरी सरकार और हमारी सरकार के माध्यम से हम धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाएंगे।

गुणवत्तायुक्त देवीलोक कैसे बनायें?

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि इन त्योहारों के पीछे आम लोगों की मूल धार्मिक भावनाएं आहत न हों। शक्ति स्वरूपा देवी हमें आशीर्वाद दें ताकि सभी अच्छे कार्य अच्छे मार्ग पर हो सकें। प्रदेश में सरकार द्वारा देवी जन निर्माण के विभिन्न कार्य चलाये जा रहे हैं। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिये। देव स्थानों पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायं। उन्होंने कहा कि सितंबर माह से हिंदू परंपराओं के अनुसार धार्मिक त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली और क्रिसमस जैसे त्योहारों का क्रम इस क्षेत्र में एक धार्मिक और उत्सवपूर्ण माहौल शुरू करता है।

नवरात्र पर्व को धूमधाम और भाईचारे की भावना से मनाया जाना चाहिए

मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने कहा कि मैहर में शारदा मां, दतिया में पीतांबरा पीठ, नलखेड़ा में बगलामुखी माता, उज्जैन में हरसिद्धि माता, विदिशा में चेतनपुर में माता सहित अन्य धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाले परिक्रमा स्थलों और सड़कों की मरम्मत का काम तत्काल पूरा किया जाए। मार्ग पर पूर्ण, पर्याप्त विद्युत व्यवस्था, पेयजल एवं पुलिस विभाग तत्परता से सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करता है। धार्मिक स्थलों और उसके आसपास किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों या उनकी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उचित प्रबंधन के चलते इस वर्ष नवरात्रि पर्व को धूमधाम और भाईचारे की भावना के साथ मनाया जाए। हर कार्यक्रम हमारी प्राचीन एवं परंपरागत परंपराओं के अनुरूप शांति एवं सद्भाव के साथ मनाया जाएगा।

News Source: mpinfo.org

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here