मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शौर्य स्मारक पहुंचकर किया शहीदों को नमन

0
18

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार की शाम भोपाल के शौर्य स्मारक पहुंचकर शहीदों को नमन किया। उन्होंने शौर्य स्मारक परिसर में स्थित भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक भगवान दास सबनानी के अलावा राहुल कोठारी, आशीष अग्रवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की सफलता के लिए समस्त राष्ट्रवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत उन राष्ट्रों में शामिल है जो त्वरित गति से दुश्मनों से निपट सकता है। भारतीय सेना के शौर्य प्रदर्शन पर आज यहां शौर्य स्मारक परिसर में उपस्थित महिलाओं और बच्चों के हाथ में तिरंगा देखकर उन्हें प्रसन्न और गर्वित होते हुए देखना आनंद का विषय है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आतंकवादियों ने गत 22 अप्रैल को पहलगाम में निरपराध लोगों की नृशंस हत्याएं कीं। उनकी पीठ के पीछे पाकिस्तान बैठा था। वह जमाना गया जब आतंकी समझते थे कि वे पाकिस्तान में महफूज होंगे। अब पाकिस्तान की सेना भी त्राहिमाम कर रही है। भारत ने 6 और 7 मई की रात्रि को शत्रु के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उनके दांत खट्टे कर दिए।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने तीसरी बार यह सेना के शौर्य का एहसास किया है। पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मन को उसके घर के अंदर घुसकर मारा। हमारे जवान अपने टारगेट को खत्म करके सकुशल वापस लौटे। दूसरी बार में पाकिस्तान स्थित आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एयर स्ट्राइक की। तब पाकिस्तान ने एक भारतीय पायलट अभिनंदन जी की सकुशल भारत वापसी करवाई। अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में जहां आतंक की फैक्ट्री चल रही थीं, निर्णायक कार्रवाई की है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीनों सेनाओं को कार्रवाई की खुली छूट दी गई। पाकिस्तान के ड्रोन और अन्य हथियारों का खात्मा कर भारतीय सैन्य बलों ने बड़ी सफलता प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में बीते 10 वर्षों में भारत ने रक्षा सहित हर क्षेत्र में प्रगति की है। अर्थव्यवस्था के मामले में भारत विश्व में 5वें स्थान पर आ गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना को आधुनिक जरूरत और हथियारों से लैस किया है। इनमें राफेल लड़ाकू विमान और एयर डिफेंस सिस्टम ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय सेना के शौर्य का अभिनंदन करते हुए कहा कि इस घटनाक्रम से दुनिया के अंदर भारत की साख बढ़ी है और वे हमारी शक्तियों से परिचित हुए हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार भी अपने समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ रही है। यह समय सेना के साथ खड़े होने का है इसीलिए हमारी सरकार ने तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला लिया। सभी वर्गों के साथ देश भक्ति का जुनून सार्वजनिक रूप से अभिव्यक्त होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: mpinfo.org

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here