मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री कावेरी को 11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया

0
235

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 31वीं राष्ट्रीय सीनियर कैनो स्प्रिंट चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए सात स्वर्ण पदक अर्जित करने वाली सुश्री कावेरी ढीमर को 11 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में कावेरी को चेक प्रदान कर कहा कि “खेलते जाओ-जीतते जाओ, राज्य सरकार हर कदम पर आपके साथ है।” सरकार हर संभव सहयोग करेगी।

राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली चेम्पियन सुश्री कावेरी 24 से 27 मार्च 2022 तक थाईलैंड में आयोजित होने वाली एशियन चेंपियनशिप में सम्मिलित होंगी। उल्लेखनीय है कि सीहोर जिले के ग्राम मंडी की निवासी कावेरी ने 24 से 27 अक्टूबर 2021 तक हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में आयोजित प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण पदक जीते थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस उपलब्धि पर कावेरी को 11 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की थी।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here