‘मुफासा: द लायन किंग’ का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज

0
33
'मुफासा: द लायन किंग' का हिंदी ट्रेलर हुआ रिलीज

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक मुफासा: द लायन किंग के मेकर्स ने मूवी का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है। ट्रेलर में आपको जंगल के राजा मुफासा की जीवन में आने वाली चुनौतियों की झलक देखने को मिलेगी। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसके हिंदी वर्जन को शाह रुख खान और उनके दोनों बेटों ने आवाज दी है। ट्रेलर की शुरुआत में एक नई कहानी दिखाई जा रही है जो ताका और मुफासा के ईर्द-गिर्द घुमती है। मुफासा को फिल्म में एक अनाथ शावक की तरह दिखाया गया है जिसकी मुलाकात ताका से होने वाली है। ताका शाही वंश का उत्तराधिकारी है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताका के पिता उसे मुफासा से दूर रहने की सलाह देते हैं क्योंकि वो जंगल का अगला राजा बनने वाला होता है। मुफासा उसकी बात पर जवाब देता है, ‘मैं आवारा नहीं, मैं तो बस खो गया हूं’। आगे ट्रेलर में दोनों के बीच बढ़ती दोस्ती दिखती है। ट्रेलर में आपने मुफासा की आवाज से इतना तो अंदाजा लगा ही लिया होगी कि ये किंग खान हैं। शाह रुख खान के साथ अब उनके बेटे भी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। आर्यन ने फिल्म में सिंबा के किरदार को आवाज दी है तो वहीं अबराम ने मुफासा के छोटे वर्जन की डबिंग की है। इनके अलावा संजय मिश्रा ने पुंबा और श्रेयस तलपड़े ने टिमोन के कैरेक्टर को हिंदी डब किया है। ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘हकुना माता मुफासा! हमारा नया नारा! 20 दिसंबर से सिनेमाघरों में मुफासा: द लायन किंग देखने के लिए तैयार हो जाइए।’ फिल्म पर बात करते हुए शाह रुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, मुफासा के पास एक अविश्वसनीय विरासत है और ये विरासत वह आगे चलकर मुफासा को सौंपने वाला है। ऑस्कर विनर डायरेक्टर बैरी जेनकिंस ने इसका का निर्देशन किया है। मूवी 20 दिसंबर को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में 2D और 3D में रिलीज के लिए तैयार है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here