मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है-पीएम मोदी

0
185

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि, मुलायम सिंह यादव का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरा नाता विशेष प्रकार का रहा है। जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे तब वे भी और मैं भी दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे। उन्होंने कहा कि, आज सुबह मैं यहां आ रहा था तब एक दुखद खबर भी मिली। आज मुलायम सिंह यादव जी का निधन हो गया है। मुलायम सिंह यादव जी का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। पीएम मोदी ने बताया कि, मुलायम जी की विशेषता थी कि उन्होंने 2013 में जो आशीर्वाद दिया उसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया। राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी 2019 में संसद का आखिरी सत्र था तब उन्होंने कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि 2019 में फिर से PM बनेंगे। पीएम मोदी ने आगे बताया कि, जब भाजपा ने 2014 चुनाव के लिए मुझे प्रधानमंत्री पद के लिए आशीर्वाद दिया तब मैंने, विपक्ष में जो लोग थे जिनसे मेरा परिचय था, जो वरिष्ठ राजनेता थे,उनसे आशीर्वाद देने का एक उपक्रम किया था। मुझे याद है, उस दिन मुलायम सिंह जी का वो आशीर्वाद, कुछ सलाह के वो शब्द, आज भी मेरी अमानत हैं। पीएम मोदी ने कहा कि, मैं आज आदरणीय मुलायम सिंह जी को गुजरात की इस धरती से, मां नर्मदा के इस तट से उनको आदरपूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार, उनके समर्थकों को ये दुख सहने की शक्ति दे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में पहुँचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी के साथ-साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बताया कि, मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव सैफई में होगा।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here