मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी और पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, जबरन वसूली के मामले में ठाणे पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं। संजय पांडे बुधवार शाम को पुलिस के सामने पेश हुए थे। बता दें कि पूर्व डीजीपी के अलावा 6 अन्य लोगों पर जबरन वसूली का आरोप है। पांडे करीब तीन घंटे तक क्राइम ब्रांच के दफ्तर में रहे। पुलिस अधिकारी ने इस बारे में अधिक जानकारी दी है। पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया गया। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांडे को इसी साल अक्टूबर में 3 जनवरी 2025 तक गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की थी। एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के एक कारोबारी संजय पुनमिया ने जबरन वसूली की शिकायत की थी। उनकी शिकायत के बाद ठाणे पुलिस थाना में इसी साल 26 अगस्त मामला दर्ज किया गया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजय पुनमिया ने अपनी शिकायत में पूर्व डीजीपी के अलावा, पूर्व एसीपी सरदार पाटिल, इंस्पेक्टर मनोहर पाटिल, अधिवक्ता शेखर जगताप, बिल्डर श्यामसुंदर अग्रवाल, शुभम अग्रवाल और शरद अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है। कारोबारी ने अपनी शिकायत में कहा कि मई 2021 से 30 जून 2024 के बीच आरोपियों ने उन्हें काफी परेशान किया। कारोबारी ने शिकायत में ये भी कहा कि आरोपी ठाणे सिटी पुलिस थाने में दर्ज 2016 के एक अपराध मामले की जांच में अवैध रूप से शामिल थे। आरोपियों ने कारोबारी को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी थी। आरोपियों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं, इनमें जबरन वसूली, आपराधिक साजिश और झूठे सबूत, आपराधिक धमकी, लोक सेवक का रूप धारण करना, झूठे बयान देना और न्याय में बाधा डालना, हमला, जालसाजी और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करना शामिल हैं। 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय पांडे विवादों में रहे हैं। जून 2022 में वो मुंबई पुलिस कमिश्नर के तौर पर रिटायर हुए थे। मनी लॉन्ड्रिंग केस में 2022 में ईडी उन्हें गिरफ्तार कर चुकी है। महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें