वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा है कि महंगाई को कम करना केवल केंद्र सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है, राज्य भी कीमतों को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। नई दिल्ली में श्रीमती सीतारामन ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान और उसके तुरंत बाद अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए मुद्रास्फीति को नियंत्रित करना जरूरी हो गया। श्रीमती सीतारामन ने कहा कि रूस से कच्चा तेल प्राप्त करने के साहस के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बहुत आदर करती हैं क्योंकि उन्होंने इसमें रियायत दी थी। वित्त मंत्री ने कहा कि तेल के कुल आयात में रूस का हिस्सा केवल दो प्रतिशत था जो कुछ ही महीनों में 12 से 13 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया ।
courtesy newsonair