मेघनगर में हुआ बड़ा हादसा, शादी से लौट रही इको कार पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक; 9 की हुई मौत

0
258

मेघनगर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश में झाबुआ के मेघनगर इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक, मारुती ईको वैन पर पलट गया. ईको में सवार 11 लोगो में से 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 3 से 4 बजे के करीब हुआ.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में बुधवार तड़के सीमेंट से लदे ट्रेलर ट्रक के वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब 2.30 बजे हुआ, जब एक ही परिवार के पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

घायलों को करवाया गया अस्पताल में भर्ती

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि हादसे के बाद से स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. पुलिस के अनुसार, वैन के परखच्चे उड़ गए हैं और ट्रक भी पूरी तरह पलट चुका था, जिससे यह हादसा और भी भीषण हो गया. इस घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है, और लोग इस दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिरकार यह हादसा किस कारण हुआ.

 कैसे हुआ ये हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा उस दौरान हुआ जब कार चालक अपने परिवार के साथ शादी से लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक के साथ कार की टक्कर हुई और कार पलट गई. हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हुई है. दो लोग घायल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह हादसा देर रात 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ. जब एक ही परिवार के पीड़ित एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला के मुताबिक, यह हादसा मेघनगर तहसील के संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, एक ट्रक जो अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (ROB) को पार कर रहा था, अचानक संतुलन खो बैठा और वह पास में खड़ी मारुति ईको वैन पर पलट गया.

इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया, और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्ला ने यह भी बताया कि यह हादसा रात के समय हुआ और वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण यह घटना इतनी भीषण हो गई. घटना के बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है. वैन में सवार सभी लोग एक ही परिवार से बताये जा रहे हैं, जिससे यह हादसा और भी दिल दहला देने वाला बन गया है.

झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया, “ट्रक मेघनगर तहसील इलाके के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक अस्थायी सड़क से निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (ROB) को पार कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह एक वैन पर पलट गया.”

उन्होंने बताया कि हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here