इंस्टाग्राम, फेसबुक, और वॉट्सऐप के मालिकाना हक वाली कंपनी मेटा से कर्मचारियों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अब कंपनी के एक और बड़े अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। भारत में मेटा के डायरेक्टर मनीष चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने 2019 में कंपनी ज्वाइन की थी। मनीष चोपड़ा के इस्तीफे के बाद यह मेटा इंटा इंडिया का एक साल के अंदर चौथा सबसे बड़ा इस्तीफा है।
मीडिया सूत्रों की माने तो, मनीष चोपड़ा 2019 में मेटा में शामिल हुए और भारत में इसके निदेशक और साझेदारी के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी लिंक्डइन पोस्ट में के जरिए दी है। उन्होंने अपने लिंक्डइन पोस्ट में कहा कि वह अगले कुछ हफ्तों में होने वाले बदलाव के बारे में भी जानकारी देंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें