मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिलेंडर से गैस रिसाव होने पर पूजा में रखे दीए से पूरे घर में आग लग गई। दंपती समेत परिवार के छह सदस्य झुलस गए है। सभी को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। दंपती 50 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया है। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। टीपीनगर के मुल्ताननगर शेखपुरा में सहदेव का परिवार किराए के मकान में रहता हैं। सहदेव सीमेंट के गोदाम में मजदूरी करता है। घर की रसोई में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव हो रहा था। बताया जाता है कि सहदेव खुद ही सिलेंडर की रिपेयरिंग करने लगा। तभी अचानक प्रेशर बढ़ने से गैस पूरे घर में फैल गई। घर के अंदर पूजा में दीया जल रहा था। दीए की वजह से सदहेव आग की लपटों में आ गया। तत्काल ही सहदेव को बचाने उसकी पत्नी ज्योति पहुंच गई, जो आग की चपेट में आ गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी बीच सहदेव के बेटे 13 वर्षीय शिवा, दस वर्षीय शिवम, आठ वर्षीय खुशी और छह वर्षीय पवन कुमार भी आग की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सहदेव और ज्योति दोनों ही आग की लपटों से भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन चारों बच्चों को घिरा देखकर भाग नहीं पाए। हालांकि मोहल्ले के लोगों की भीड़ ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तत्काल ही सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां से तत्काल ही मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। थाना प्रभारी सुबोध सक्सेना ने बताया कि दंपती की हालत चिंताजनक है, बच्चों को समय से उपचार दिलाया है। पूरा परिवार ही एक कमरे के मकान में रह रहा था। उसी में खाना बनाने के लिए सिलेंडर रखा था। वहीं घर में आग लगने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं मोहल्ले के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे और वहां लोगों को बचाने का प्रयास किया। घर के अंदर कई दिनों से गैस की गंध आ रही थी। तभी सीमेंट गोदाम से लौटने के बाद सहदेव खुद ही सिलेंडर को सही करने के लिए बैठ गए थे। तभी अचानक आग लग गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें