‘मोदी जी को 400 सीट दीजिए, वाराणसी में ज्ञानवापी मंदिर बनेगा’ – सीएम हिमंत बिस्व सरमा

0
60

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चुनाव प्रचार के लिए बोकारो पहुंचे असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि 400 सीटें दीजिए, कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मस्जिद में मंदिर बनाएंगे। जहां एक ओर भाजपा 400 पार सीट जीतने का दावा कर रही है, वहीं विपक्ष एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़ा हुआ है। बुधवार को असम सीएम झारखंड के बोकारो में भाजपा उम्मीदवार ढुल्लो महतो के चुनाव प्रचार में शामिल होने पहुंचे। वहां उन्होंने पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए, कहा कि अभी काम अधूरा है। उन्होंने कहा कि 300 सीटें आने के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर, करोड़ों हिंदुओं का दिल जीत लिया। धारा 370 हटाना हो या, सीएए के माध्यम से लोगों को नागरिकता देना, हमने बहुत से काम कर दिए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि, लेकिन अभी काम अधूरा है, कृष्ण जन्मभूमि पर आज भी शाही ईदगाह है। ज्ञानवापी मंदिर की जगह ज्ञानवापी मस्जिद है। पीएम मोदी को 400 सीटें दीजिए, और फिर देखिए कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मंदिर भी बनेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर के दो टुकड़े हैं, 400 सीट होने दीजिए, हम दूसरा कश्मीर का दूसरा टुकड़ा वापस भारत ले आएं। भारत को विश्व की सबसे अच्छी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, जेएमएम और इंडिया ब्लॉक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार सत्ता में लौटने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन वे एनडीए को 400 सीटें जीतते हुए नहीं देख सकते। झामुमो पर भी कटाक्ष किया कि विपक्ष शासित झारखंड में अराजकता है। उन्होंने यह भी कहा कि झामुमो नेता भारत में आप हिंदुओं के अपमान की राजनीति नहीं कर सकते है।

Image Source : ANI

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here