केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मांडविया ने कहा है कि मोदी सरकार ने भारत को स्वस्थ राष्ट्र बनाने के लिए हर स्तर पर काम किया है। वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड के 21वें दीक्षान्त समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है। श्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना की शुरूआत भी आम लोगों को, विशेष रूप से गरीबों को, किफायती दरों पर दवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश भर में अब तक एक लाख 18 हजार से भी ज्यादा हैल्थ और वेलनैस सेन्टर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सभी जिलों में एक मेडिकल कॉलेज खोलने के निर्देश दिये हैं ।
courtesy newsonair