नई दिल्ली : ‘अग्निपथ’ योजना’ को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता देश की सुरक्षा है। मोदी सरकार ने देशहित में मजबूत फैसले लिए हैं। पीएम की शुरू से रणनीति रही है कि भारत मजबूत बने। उन्होंने अग्निपथ योजना को समय की जरूरत बताया और कहा कि, सेना में वक्त के साथ बदलाव जरूरी है।
उन्होंने कहा कि, यह योजना अब वापस नहीं होगी। ANI को दिए इंटरव्यू में अजीत डोभाल ने कहा कि, यदि हमें कल की तैयारी करनी है, तो हमें परिवर्तित होना पड़ेगा। ये योजना इसलिए आवश्यक है क्योंकि दुनियाभर में युद्ध लडने का तरीका बदला है। भारत के आसपास माहौल बदल रहा है। ऐसे में सेना में भी बदलाव जरूरी है। अजीत डोभाल ने कहा कि जो हम कल कर रहे थे अगर वही भविष्य में भी करते रहे तो हम सुरक्षित रहेंगे ये जरूरी नहीं।