केन्द्रीय खेल तथा युवा और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने युवाओं से आजादी के अमृत काल में भारत को विश्व गुरू बनाने के उद्देश्य से अपने साथ-साथ अपने राज्य और देश के लिए लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया है। श्री ठाकुर ने आज भोपाल में आयोजित युवा महा पंचायत को सम्बोधित करते हुए यह यह बात कही । श्री ठाकुर ने युवाओं से आम आदमी के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए काम करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि देश के युवा भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। श्री ठाकुर ने कहा कि युवाओं के प्रयास से ही देश में दो सौ करोड़ से भी ज्यादा कोविड टीके लगाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सका है । इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे।
courtesy newsonair