मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि देश के युवाओं को हमेशा तैयार रहना चाहिए, क्योंकि पूरा विश्व अनिश्चितताओं के दौर से गुजर रहा है। वे आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के गणतंत्र दिवस शिविर में कैडेट्स को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनसीसी स्वयं को बेहतर बनाने के एक मंच के रूप में कार्य करती है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री ने कहा कि एनसीसी केवल परेड, ड्रिल और शिविर तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मंच है, जो युवाओं में आत्मविश्वास, आत्म अनुशासन और देशभक्ति की भावना को जागृत करता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकवादी ठिकानों और आतंकवादियों को अत्यंत धैर्य तथा दृढ़ निश्चय के साथ नेस्तनाबूद कर दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर अपने कैडेट्स को सशक्त बनाने के लिए हर तरह से कई गुणों को विकसित करती है। उन्होंने कहा कि कैडेट्स का यह सामर्थ्य भारत को 2047 तक विकसित बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज के समय में हमारा देश विकास के नए पथ पर है और हर क्षेत्र विशेषकर विद्युत, सड़क, स्वास्थ्य तथा अन्य आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाकर प्रगति कर रहा है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा खबरें



