मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस के हमलों की वजह से यूक्रेन में बिजली की भारी समस्या हो गई है। 20 फरवरी 2022 को रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग की शुरुआत कर दी थी, जो अभी भी जारी है। इस युद्ध को 9 महीने पूरे हो चुके हैं, पर अभी भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा। इस वजह से तबाही का भयानक मंजर देख चुके यूक्रेन में बड़ी तादाद में जान और माल का नुकसान हुआ है। पर लगातार मिल रहे अंतर्राष्ट्रीय सपोर्ट की वजह से यूक्रेन डटकर रूस का सामना कर रहा है और अब तक लगभग 55% हिस्से को रुसी कब्ज़े से बाहर निकाल चुका है।
मीडिया में आई जानकारी के आधार पर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि, इस सप्ताह देश में बड़े स्तर पर मिसाइल हमलों के बाद करीबन 60 लाख यूक्रेनी घरों में अभी भी बिजली नहीं है। अपने रात्रि संबोधन में उन्होंने कहा, “आज शाम तक अधिकांश क्षेत्रों और कीएव में ब्लैकआउट (बिडटी की कटौती) जारी है।” मीडिया की माने तो, उन्होंने कहा है कि बिजली की कटौती से प्रभावित होने वाले घरों की संख्या कम हुई है लेकिन लाखों लोग अभी भी इस कड़ाके की ठंड में बिना बिजली, गैस और हीटर के रहने को मजबूर हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें