उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखनाथ मंदिर में ‘राम कथा ज्ञान यज्ञ’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, “15 अगस्त 1947 को भारत को सम्पूर्ण आजादी मिली और सम्पूर्ण आजादी में सम्पूर्ण देशवासी की सहभागिता भी देश के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर होनी चाहिए और उस अवसर पर यह पहली बार देखने को मिला कि हर घर पर तिरंगा लहराने का काम हर भारतवासी ने किया। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी ने कहा कि, हम सभी देशवासी इस बात के लिए गौरवान्वित हैं कि सब देश की आजादी के 75वें वर्ष के इस समारोह में सहभागी बनें। पहली बार लगा कि किसी राष्ट्रीय पर्व में केवल सरकारी आयोजन ही नहीं बल्कि इसमें जनभागीदारी भी है। इसके प्रेरणा प्रधानमंत्री जी थे।”
News & Image Source : (Twitter) @AHindinews