यूपी में योगी सरकार ने अधिकारियों के स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। यहां पर 7 IPS अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। जहां लखनऊ का नया पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर को बनाया गया है। वहीं, कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड को बनाया गया है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस ट्रांसफर के दौरान IPS अधिकारी डीके ठाकुर और विजय कुमार मीना को वेटिंग में डाला गया है। वहीं IPS विजय कुमार को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, गोपाल लाल मीना को पुलिस महानिदेशक को-ऑपरेटिव सेल और विजय कुमार मौर्य को पुलिस महानिदेशक होमगार्ड बनाया गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार देर रात उत्तर प्रदेश के 7 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिये हैं। इनमें लखनऊ और कानपुर के पुलिस कमिश्नर भी शामिल हैं। एसबी शिरोडकर अब लखनऊ के नए सीपी होंगे। इसी तरह बीपी जोगदंड को कानपुर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त रहे डीके ठाकुर और कानपुर के सीपी रहे विजय कुमार मीना को प्रतीक्षारत रखा गया है।