उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग ने एक साथ करीबन 22 स्थानों पर छापा मारा है। लखनऊ, कानपुर सहित दिल्ली में भी आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। मीडिया की माने तो, इस छापेमारी में कई भ्रष्ट ब्यूरोक्रेट इनकम टैक्स की रडार पर हैं। कई विभागों में काम करले वाले भ्रष्ट अधिकारियों के यहां छापेमारी हो रही है। सूत्रों के अनुसार UPICON से जुड़े ठेकेदारों पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है।
मीडिया से प्राप्त हुई जानकारी के आधार पर, उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर आयकर विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। आयकर विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ कई जगहों पर छापा मारा है। लखनऊ, नोएडा और कानपुर सहित 22 जगहों पर छापेमारी चल रही है। मीडिया की माने तो, इस रेड की चपेट में आने वालों में उत्तर प्रदेश के अधिकारियों में उद्योग विभाग, उद्धमिता विकास संस्थान, उद्धमिता प्रशिक्षण संस्थान, UPICON से जुड़े ठेकेदार शामिल हैं, जिनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।