यूपी : उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में हेल्थ एटीएम सेंटर के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, हमारा प्रयास है कि उत्तर प्रदेश में आगामी 3 माह के भीतर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्थ एटीएम उपलब्ध कराने की कार्रवाई कर सकें। सीएम योगी ने बताया कि, इस हेल्थ एटीएम में लगभग 55 प्रकार की जांच हम कुछ ही मिनट में एक जगह बैठकर पूरी कर सकते हैं। एक हेल्थ एटीएम एक दिन में लगभग 100 मरीज देख सकता है। मीडिया से सामने आई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश योगी सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं इससे संबंधित जांच की सुविधाएं देने के लिए सरकारी अस्पतालों को युद्धस्तर पर हाईटेक बना रही है।