यूपी : ट्विन टावर पर लगाए जाएंगे 3700 किलो के विस्फोटक

0
247

नोएडा सेक्टर 93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर गिराने की तारीख को सप्ताह भर के लिए बढ़ा दिया गया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहले ट्विन टावर 21 अगस्त को गिराया जाना था लेकिन अब 28 अगस्त से गिराने की प्रक्रिया चालू होगी। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, टावर गिराने वाली एजेंसी को पुलिस और सीबीआरआई से एनओसी मिल चुकी है। अब कल से दोनों टावर में विस्फोटक लगाना शुरू हो जाएगा।

मीडिया की माने तो, इस इमारत को तोड़ने के लिए करीबन 3700 किलो विस्फोटक लगाया जाना है। दोनों टावर में लगाने वाले विस्फोटक को मंगवाने के लिए एस्कॉर्ट को कल 12 अगस्त को ही पलवल भेजा गया था। 28 अगस्त को दोपहर ढाई बजे टावर ध्वस्त कर दिए जाएंगे। इमरात के करीब 2600 पिलर में किए गए 9800 छेदों में विस्फोटक लगाया जाना है। ज्ञात हो कि, अभी तक भारत में इतने ऊंचे टावर कभी नहीं गिराए गए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here