नई दिल्ली : देश के कई IT विभाग की छापेमारी चल रही है। इस कार्रवाई में अर्धसैनिक बलों की भी सहायता ली जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स के अधिकारी सुबह लगभग 6.30 बजे ही अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पहुंच गए थे। मीडिया की माने तो, छापेमारी की यह कार्रवाई राजनीतिक पार्टी के नाम पर चंदा उगाही से जुड़े मामले में फर्जीवाड़े की है। इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वालों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। विभाग ने उत्तर प्रदेश के करीब दो दर्जन जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।
मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के आधार पर, आयकर विभाग जिन राज्यों में कार्रवाई को अंजाम दे रहा है, उनमें मुख्य तौर पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं।