मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नागरिकों को आग से सुरक्षा को लेकर जागरूक करने के लिए 14 अप्रैल से अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश भर में रैली, शिक्षा संस्थानों में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, व्याख्यान, मॉक ड्रिल, गोष्ठियों का आयोजन कर नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। सरकार ने बीते एक वर्ष में अग्नि सुरक्षा को लेकर 184 करोड़ रुपये के वाहन व उपकरणों की खरीद की है। एडीजी फायर पद्मजा चौहान ने बताया कि इस बार भी अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत स्मृति दिवस परेड, पिन फ्लैग से की जाएगी। इसके बाद तीन दिनों तक सभी फायर स्टेशन से फायर रैली निकालकर जनता को जागरूक किया जाएगा
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मल्टीप्लेक्स, शापिंग माल, अस्पताल, औद्योगिक इकाइयों और सरकारी कार्यालयों में माक ड्रिल आयोजित कर फायर सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में 18 मल्टी डिजास्टर रिस्पांस व्हीकल, 3 आर्टीकुलेटिंग वॉटर टावर, 75 एफक्यूआरवी, 135 इमरजेंसी मोटर इंजन बाइक, 36 वॉटर टेंडर, 45 बोलेरो कैंपर, 16 इसूजू युटीलिटी व्हीकल, 40 पोर्टेवल पम्प एवं 30 बैकपैक पम्प शामिल हैं। वहीं 24 करोड़ से अधिक की धनराशि से विभिन्न उपकरण खरीदे गये। प्रदेश में वर्ष 2024 में अग्निशमन कर्मियों द्वारा 54,801 अग्नि दुर्घटनाओं पर कार्रवाई की गई। इसमें 4,252 व्यक्तियों और 6,540 पशुओं को बचाया गया, जबकि 8 अरब 65 करोड़ रुपये की संपत्ति बचायी गयी। वहीं गर्मी के दौरान अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पहली मार्च से 30 जून तक तहसील मुख्यालयों पर 69 सीजनल फायर स्टेशन स्थापित किए गए हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें