यूपी में एक और एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश अजय ढेर; हाथ में गोली लगने से घायल हुए दारोगा

0
21
यूपी में एक और एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश अजय ढेर; हाथ में गोली लगने से घायल हुए दारोगा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जिले में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले विनोदपाल गिरोह पर कहर बनकर टूट पड़ी। मंगलवार देर शाम गिरोह के बदमाशों से पुलिस का फिर से आमना-सामना हुआ। 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने पर ढेर हो गया, जबकि दो बदमाश भाग गए। हाथ में गोली लगने से दारोगा संदीप चौधरी भी घायल हुए, जबकि एक गोली थाना प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने भी एसएसपी के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि सोमवार रात मुठभेड़ में पकड़े आठ बदमाशों के सात साथी फरार हो गए थे। इनमें गिरोह का सरगना विनोद पाल भी था। मंगलवार देर शाम सूचना मिली थी कि विनोद अपने साथियों के साथ गढ़ी सखावतपुर चौकी क्षेत्र में छिपा हुआ है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसएसपी ने एसओजी के अलावा बुढ़ाना, चरथावल समेत चार थानों की टीमें गठित कर बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाया। टीम जब गढ़ी सखावतपुर गांव के पास चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। बदमाश फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में 25 हजारी बदमाश अजय उर्फ अजयवीर उर्फ बादल पुत्र विनोद उर्फ ढाका निवासी बसायच थाना जानसठ गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी बाइक छोड़ कर जंगल में भाग गए। घायल बदमाश को सीएचसी बुढ़ाना के बाद जिला अस्पताल लाया गया, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि अजय पर विभिन्न थानों में डकैती के चार मुकदमे हैं। वह विनोद पाल गिरोह का सक्रिय बदमाश था और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके पास से जर्मन मेड की लूबर पिस्टल व एक तमंचा मिला है। इस प्रकार का पिस्टल वह वर्ल्ड वार में इस्तेमाल किया गया था। यह पिस्टल उसके पास कैसे पहुंची, इस बारे में सोमवार रात गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जाएगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here