यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत आज कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। वहीं, इस कोहरे की चपेट में हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब भी हैं। सड़कों पर कोहरे के कारण विजबिलिटी कम हो गई है, जिससे गाड़ियां रेंग रही हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण यूपी में कई जगहों पर बड़ी संख्या में वाहन टकरा गए है। मीडिया की माने तो ग्रेटर नोएडा में घना कोहरा छाया हुआ है। इस घने कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा हो गया है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर देखने को मिला है। यहां बांगरमऊ क्षेत्र के नसिरापुर गांव के पास 6 वाहन एक के बाद एक भिड़ गए हैं। हादसा इतना भयानक हुआ कि 1 की मौत हो गई है। मीडिया की माने तो एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक पीछे से 3 बसें, एक ट्रक, 2 कार सहित 6 वाहन टकरा गए हैं। ये सभी वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। मीडिया में आई खबर के अनुसार, पहले एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। जिसके बाद सभी यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा यात्री घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी भेजा है। वहीं, 6 यात्रियों की हालत गम्भीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, कई गाड़िया कम विजिबिलिटी के कारण यमुना एक्सप्रेसवे पर भी आपस में टकराई। मीडिया की माने तो करीब 12 गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। ये हादसा आगरा की ओर जाने वाली लेने में हुआ। जानकारी के मुताबिक, ये हादसा थाना जेवर क्षेत्र के दयानतपुर गांव के पास हुआ है। जिसमें कई लोगों को चोटें आई हैं। मौके पर नोएडा पुलिस पहुंच गई है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें