लखनऊ: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, परिवहन निगम की हाईएंड व स्लीपर बसों का किराया तत्काल प्रभाव से 28 फरवरी तक प्रयोग के तौर पर कम करने का फैसला लिया गया है। ऐसा एसी बसों को यात्री नहीं मिलने के कारण किया गया है। हाईएंड बसों का किराया 56 पैसा व एसी बसों का किराया 49 पैसा प्रतिकिमी की दर से कम किया गया है। किराया कम होने से अगर यात्री बढ़े तो इसे पूरी तरह लागू कर दिया जाएगा। परिवहन निगम की ओर से फरवरी 2023 में बसों का किराया 25 फीसदी तक बढ़ाया गया था। हाईएंड वोल्वो व स्कैनिया बसों का किराया 2.86 रुपये प्रतिकिमी हो गया था। एसी स्लीपर बसों का किराया 2.59 रुपये प्रतिकिमी हो गया। प्रधान प्रबंधक (संचालन) अंकुर विकास ने बताया कि हाईएंड बसों का किराया 2.30 रुपये, स्लीपर एसी बसों का किराया 2.10 रुपये प्रतिकिमी लिया जाएगा।
इसके पहले कम हुआ जनरथ बसों का किराया
दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वातानुकूलित जनरथ सेवाओं में 20 फीसदी की कमी कर दी गई थी। यह जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया था कि वातानुकूलित जनरथ बस का किराया 25 दिसंबर से 1.63 रुपये प्रति किलोमीटर की जगह 1.45 रूपये प्रति यात्री प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। इसके अलावा 2बाई 2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रूपये प्रति किलोमीटर से घटाकर 1.60 रूपये यात्री प्रति किलोमीटर कर दिया गया है। किराया कम होने की वजह सवारियों का कम मिलना बताया गया था। किराया कम होने के बाद सवारियों की संख्या में कुछ इजाफा हुआ था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala