मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 98 के समीप नोएडा से आगरा मार्ग पर तेज रफ्तार कार अज्ञात वाहन में घुस गई। हादसे में महिला समेत दो लोगों को मृत्यु हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे का कारण कार चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। यमुना एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात दो बजे नोएडा से आगरा की तरफ जा रही सफारी कार थाना मांट क्षेत्र में माइल स्टोन 98 पर गांव जाबरा के समीप आगे चल रहे अज्ञात वाहन में घुस गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मांट थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि कार में सवार प्रेम सिंह वह उनके बेटे सूर्य सिंह निवासी गौर सिटी सी 1505 नोएडा और रोशन निवासी 6/18 ए/5डी रविदास गली विश्वास नगर नई दिल्ली पूर्वी गंभीर घायल हो गए हैं। इनको लक्ष्मी नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे में प्रेम सिंह की पत्नी पूजा और बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले सुमित की मृत्यु हो गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर अज्ञात वाहन की जानकारी नहीं हो पाई है। इसके लिए सीसीटीवी देखे जा रहे हैं। तीनों गंभीर घायलों के होश में आने के बाद घटनाक्रम की पूरी जानकारी मिल सकेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें