मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम ने न केवल यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की है बल्कि वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की भी व्यवस्था की है। बसों में इंस्टॉल किया गया नया एंड्रॉइड-आधारित इलेक्ट्रॉनिक टिकट सिस्टम यात्रियों को बिना परेशानी के परिवहन सुविधा की सेवाएं हासिल करने में मदद करेगा। मीडिया की माने तो, रोडवेज बस के किसी चालक ने यदि अनियंत्रित ढंग से बस चलाई तो सीधा कंट्रोल रूम में अलार्म बजेगा। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने सभी रोडवेज बसों में पैनिक बटन लगाने को कहा है। उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्री किसी भी आपातकाल में इस बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश रोडवेज की सामान्य श्रेणी की बसों में सीटों के आरक्षण की सुविधा भी 15 नवंबर से शुरू हो रही है। इस समय रोडवेज की जनरथ, वोल्वो और एसी बसों में ही ऑनलाइन बुकिंग हो रही है। आप, आपके दोस्त, परिजन यदि ट्रेन या फ्लाइट में सफर कर रहे हों और आप पता करना चाहें कि वो अभी कहां पहुंचे हैं तो इसको मॉनिटर सकते हैं। इसके लिए कई एप मौजूद हैं। वहीं यदि आप सरकारी बसों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करना चाहें तो ये सुविधा फिलहाल उपलब्ध नहीं है। अब उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम वाहनों-बसों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था की है। इसके लिए बसों में एंड्रॉएड बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक टिकट सिस्टम इंस्टाल किया गया है जो यात्रियों को बिना परेशानी के परिवहन सुविधा की सेवाएं हासिल करने में मदद करेगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें