उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेज हवा और बारिश के कारण बड़े इमामबाड़ा को काफी नुकसान पहुंचा है। यहां की बड़े इमामबाड़ा की बुर्जी गिर गई है और मंगलवार से गुम्बद की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़े इमामबाड़ा के प्रभारी हबीब उल हसन ने बताया, ‘कल शाम तेज हवा के साथ बारिश में एक बुर्जी गिर गई जिससे कोई हताहत नहीं हुआ है। ये भूलभुलैया के ऊपर थी। मलबा हटवा दिया गया है।’