यूपी : सीएम योगी ने स्कूल छात्रों को दिया 1200 रुपये का तोहफा

0
115

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों की ड्रेस एवं उनकी जरूरतों के लिए अभिभावकों के अकाउंट में 1200 रुपये ट्रांसफर किए। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम योगी ने सोमवार को विद्यार्थियों के लिए उनके अभिभावकों के खाते में जूता, मोजा, स्कूल ड्रेस, स्वेटर, स्कूल बैग, पेन, पेंसिल, कॉपी, रबर व कटर के लिए 1200 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इस अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सर्वोच्च स्वच्छता वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, 1.91 करोड़ परिषदीय स्कूलों के बच्चों को डीबीटी से पैसा ट्रांसफर कर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का अभियान शुरू हुआ। स्कूल चलो अभियान के अच्छे परिणाम आये हैं। कोरोना के कारण हमारा जनजीवन प्रभावित हुआ है। कोरोना से हमारी बेसिक शिक्षा भी सबसे अधिक प्रभावित हुई है। इस दौरान सरकार ने प्रयास कर ऑनलाइन और दूरदर्शन के जरिये शिक्षा की व्यवस्था की।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here