मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी जिले में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में करीब 25 लोगों को लेकर सुमली नदी पार कर रही नाव पलट गई। इस दौरान आधा दर्जन लोग नदी में डूब गए। तीन शव नदी से बरामद किए गए हैं। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से शव निकाले हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर के अनुसार, बाराबंकी में मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बैराना मऊ मझारी गांव में सुमली नदी में नाव डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य के लापता होने की भी खबर है। मीडिया की माने तो, जानकारी मिलने के बादर मौके पर डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना के समय नाव में करीब दो दर्जन से भी ज्यादा लोग सवार थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें