DRDO ने कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया

0
174

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन-DRDO ने कल (27 सितम्बर) कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए। परीक्षण उड़ान ओडिसा के चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज पर संचालित की गई। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यह कम दूरी की सुगम्‍य वायु रक्षा प्रणाली है, जिसे भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से DRDO ने डिजाइन और विकसित किया है। मिसाइल को कम दूरी और कम ऊंचाई पर हवाई हमलों को नष्‍ट करने के लिए तैयार किया गया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने DRDO और उद्योग साझीदारों के प्रयासों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस नई मिसाइल सशस्त्र बलों को तकनीकी रूप से सुदृढ करेगी। डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉक्‍टर समीर वी कामताल ने भी इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि, ‘‘डीआरडीओ ने 27 सितंबर को ओडिशा अपतटीय क्षेत्र के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज से जमीन आधारित पोर्टेबल लॉन्चर से वीएसएचओआरएडीएस मिसाइल के दो सफल परीक्षण किए।’’

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here