रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यानी 23 अक्टूबर को असम और अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौर पर जा रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज तेजपुर पहुंचेंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान वह अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में तैनात सशस्त्र बलों के जवानों से बातचीत करेंगे। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उनके साथ दशहरा का त्योहार भी मनाएंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि – “आज, 23 अक्टूबर को मैं असम और अरुणाचल प्रदेश की 2 दिवसीय यात्रा पर तेजपुर पहुंचूंगा। अपनी यात्रा के दौरान, मैं क्षेत्र में तैनात सशस्त्र बलों के जवानों के साथ बातचीत करूंगा और अग्रिम क्षेत्रों का भी दौरा करूंगा। तवांग में सैनिकों के साथ दशहरा मनाने का इंतजार है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #India
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें