रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर के कुमार पोस्ट पर तैनात सशस्त्र बल के जवानों से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस मौके पर जवानों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ बातचीत के दौरान सियाचिन ग्लैशियर को वीरता और साहस की राजधानी बताया। रक्षा मंत्री पहले होली के अवसर पर सियाचिन आने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे यहां नहीं आ पाए थे।
#WATCH | Defence Minister and Armed Forces Personnel deployed at Siachen in Ladakh chant 'Bharat Mata Ki Jai'. pic.twitter.com/4aTJw1IMIs
— ANI (@ANI) April 22, 2024
मीडिया की माने तो, सियाचिन बेस कैंप में जवानों को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर आप जिस तरह से देश की रक्षा करते हैं, उसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं। सियाचिन की भूमि कोई सामान्य भूमि नहीं है। यह एक प्रतीक है देश की संप्रभुता का। हमारी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है, मुंबई हमारी आर्थिक राजधानी है, हमारी तकनीकी राजधानी बेंगलुरु है, लेकिन सियाचिन वीरता और साहस की राजधानी है।”
बता दें कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘यह भारत के पराक्रम का पवित्र मंदिर है। पांच साल पहले जब मुझे रक्षा मंत्री बनाया गया मैं अगले दिन ही सियाचिन आया था। अभी पिछले 13 अप्रैल को ही ऑपरेशन मेघदूत के 40 साल पूरे हुए हैं। हमने ऐसा सैन्य अभियान चलाया जिसकी मिसाल दुनिया में दी जाती है। यह ऐसा स्वर्णिम अध्याय है जो बीते चार दशकों से भारतीयों को रोमांचित कर रहा है। यह हमारे लिए गौरव का विषय है।’
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, ‘उत्सव मनाने का आनंद अपनों के बीच ही आता है। होली पर मौसम खराब था इसलिए मैं सियाचिन नहीं आ पाया था। इसलिए अब मैं सियाचिन आया हूँ। देर से ही सही लेकिन मैं होली की बिलेटेड शुभकामनायें देता हूँ। आप भले मुझे रक्षा मंत्री के रूप में देखें लेकिन मैं आपके परिवार के सदस्य के रूप में आपसे मिलने आया हूँ। हमारे देश की सीमा काफी लम्बी है। इसकी सुरक्षा के लिए आपके जैसे बहादुर जवान तैनात हैं इसलिए सभी महफूज महसूस करते हैं। आप जिस विषम परिस्थिति में देश की सेवा कर रहे हैं वो अद्वितीय है। हड्डियां कंपा देने वाली ठण्ड में जहां लोग बाहर नहीं निकलना चाहते वहां आप तैनात हैं।’
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें