मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रणजी ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में रविवार को विदर्भ टीम ने जीत दर्ज की। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। हालांकि, विदर्भ के पास बढ़त थी ऐसे में उसे विजेता घोषित कर दिया गया। विदर्भ 7 साल में तीसरी बार चैंपियन बनी है। इतना ही नहीं केरल का पहली बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है। केरल पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंचा था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकाबले की बात करें तो केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ ने 123.1 ओवर में 379 रन बनाए। दानिश मालेवार ने 153 रन बनाए। जवाब में केरल टीम पहली पारी में 342 रन पर सिमट गई। 5वें दिन स्टंप तक विदर्भ टीम ने दूसरी पारी में 375-9 स्कोर किया। दानिश मालेवार को प्लेयर ऑफ द मैच और हर्ष दुबे को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। विदर्भ की पहली पारी में दानिश मालेवार ने 285 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 153 रन बनाए। उनके अलावा करण नायर अपनी गलती के कारण शतक से चूक गए। नायर 86 के स्कोर पर रन आउट हुए। जवाब में केरल ने कप्तान सचिन बेबी के 98 रन की पारी की बदौलत 342 स्कोर किया। आदित्य सरवटे ने 185 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली। हर्ष दुबे, दर्शन नालकंडे और पार्थ रेखाडे ने 3-3 विकेट चटकाए। इसके साथ ही हर्ष रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। विदर्भ ने दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाया। 5वें दिन स्टंप तक टीम का स्कोर 375-9 था। करुण नायर ने 295 गेंदों का सामना किया और 135 रन की पारी खेली। दानिश मालेवार ने 73 रन की पारी खेली। दर्शन नालकंडे 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें