मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ताजा मामला रतलाम जिले का है, जहां वन विभाग के वनपाल को लोकायुक्त पुलिस ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने की है। मामला रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है। वन विभाग के वनपाल बृजबिहारी लाल पुष्कर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते इंस्पेक्टर दीपक सेजवार ने वन मंडल कार्यालय में ही रंगे हाथों पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, दरअसल 19 जनवरी 2024 को आवेदक सुरेश पाटीदार ने अपने सेठ कमलेश के साथ लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय में पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की कि वनपाल बृजबिहारी लाल पुष्कर के द्वारा 15 हजार की राशि रिश्वत के आधार पर मांगी जा रही है। रिश्वत राशि नहीं देने पर उन्हें केस में फंसाने की धमकी वनपाल द्वारा दी जा रही है। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग के निरीक्षक दीपक सेजवार को शिकायत की सत्यता की जांच करने कहा। निरीक्षक सेजवार द्वारा शिकायत सही पाए जाने पर आज 23 जनवरी को डीएसपी सुनील तालान एवं निरीक्षक दीपक सेजवार के नेतृत्व में ट्रैप दल तैयार किया गया और वनपाल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें