रविवार को JNU में हुई हिंसा की जाँच आरंभ

0
230

(JNU) एक बार फिर हिंसक झड़प का केंद्र बना। यहां पर (Left Wing) और (ABVP) के छात्रों के बीच झड़प हुई। इस हिंसा में छात्रों के घायल होने की जानकारी मिली है। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने कहा है कि कैंपस में हिंसक झड़प हुई और इसमें कुछ छात्र घायल हुए। जेएनयू का कावेरी हॉस्टल हिंसक झड़प का केंद्र रहा। बवाल बढ़ने के बाद दोनों ही गुट के छात्र कैंपस में नारेबाजी करने लगे। जेएनयू के मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। एंबुलेंस से घायल छात्रों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

कावेरी हॉस्टल में रामनवमी की पूजा के बाद विवाद गरमा गया। हॉस्टल परिसर में एबीवीपी के छात्रों ने रामनवमी के मौके पर पूजा का आयोजन किया था। पूजा तो शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करा लिया गया, लेकिन इसके बाद छात्रों के दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। लेफ्ट विंग के छात्रों ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी के छात्रों ने कावेरी हॉस्टल के मेस में घुसकर उत्पात मचाया। वे यहां पर नॉन वेज नहीं बनने देने की बात कर रहे थे। दूसरी तरफ से मामले का विरोध किया गया तो दोनों तरफ से छात्र हिंसक हो गए।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here